बिहार के जमालपुर रेल संस्थान को शिफ्ट करने की खबर भ्रामक : सुशील मोदी

The news of shifting of Jamalpur railway institute in Bihar is misleading: Sushil Modi
बिहार के जमालपुर रेल संस्थान को शिफ्ट करने की खबर भ्रामक : सुशील मोदी
बिहार के जमालपुर रेल संस्थान को शिफ्ट करने की खबर भ्रामक : सुशील मोदी

पटना, 6 मई (आईएएनएस)। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार के जमालपुर के रेलवे संस्थान को कहीं और शिफ्ट करने की खबर को भ्रामक बताया है।

भाजपा नेता मोदी ने कहा कि देश के सबसे पुराने जमालपुर (मुंगेर) स्थित 1888 में स्थापित इंडियन रेलवे इंस्टीच्यूट ऑफ मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, जहां रेलवे के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है, को लखनऊ शिफ्ट करने की खबर भ्रामक व बेबुनियाद है।

मोदी ने एक बयान जारी कर कहा कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस संबंध में पत्र लिखा है जिसका वे अविलम्ब जवाब देकर वस्तुस्थिति स्पष्ट करेंगे।

गोयल ने कहा कि भारत सरकार ने तो जमालपुर इंस्टीच्यूट को रेलवे व ट्रांसपोर्ट विश्वविद्यालय, बड़ौदा के कैम्पस के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है, जहां रेलवे से जुड़े मैकेनिकल व इंजीनियरिंग के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले बिहार के वरिष्ठ मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर इसका विरोध किया था।

बिहार सरकार के मंत्री और जद (यू) नेता संजय झा ने बुधवार को एक के बाद एक ट्वीट कर केंद्र के इस फैसले का विरोध किया बल्कि इसपर पुनर्विचार करने का अग्रह किया।

मंत्री झा ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, जमालपुर स्थित इंडियन रेलवे के इस सबसे पुराने केन्द्रीय संस्थान से न सिर्फ बिहार के लोगों का बल्कि भारतीय रेल के हजारों लोगों व अधिकारीयों का भावनात्मक जुड़ाव रहा है। नीतीश कुमार जी के 1 मई को लिखे पत्र के आलोक में रेलमंत्री पीयूष गोयल जी से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध है।

एक अन्य ट्वीट में मंत्री झा ने लिखा, 93 साल पुराना आईआरआईएमईई जमालपुर, बिहार और रेलवे के गौरवपूर्ण इतिहास का अभिन्न हिस्सा रहा है। 1927 से ही यह रेलवे के शीर्षस्थ अधिकारियों को प्रशिक्षित करता रहा है। इसे बिहार से बाहर ले जाने के रेल मंत्री के आदेश पर नीतीष कुमार जी ने पुनर्विचार का आग्रह किया है ।

Created On :   6 May 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story