प्रधानमंत्री ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर हालात का जायजा लिया

The Prime Minister called the Chief Ministers of 7 states and reviewed the situation.
प्रधानमंत्री ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर हालात का जायजा लिया
प्रधानमंत्री ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर हालात का जायजा लिया
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री ने 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर हालात का जायजा लिया

नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों को उनके राज्यों के हालात जानने के लिए फोन किया।

इन मुख्यमंत्रियों में नीतीश कुमार (बिहार), सर्बानंद सोनोवाल (असम), वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी (आंध्र प्रदेश), के. चंद्रशेखर राव (तेलंगाना), जयराम ठाकुर (हिमाचल प्रदेश), त्रिवेंद्र सिंह रावत (उत्तराखंड) शामिल हैं।

यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने इन मुख्यमंत्रियों से कोरोनावायरस और इससे निपटने के उपाय जानने, बाढ़ की स्थिति व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने राज्य आधारित विशिष्ट समस्याओं पर मुख्यमांत्रियों से बातचीत की।

भारत में रविवार तक कोविड-19 मामलों के सक्रिय मामलों की संख्या 3,73,379 है और तमिलनाडु ऐसा राज्य हैं, जहां यह वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। वहीं असम में नदियां उफान पर हैं और बिहार भी बाढ़ का सामना कर रहा है।

Created On :   19 July 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story