देश में आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, अब तक 77.66 लाख लोगों को लग चुका टीका

The second dose of Corona vaccine will be introduced in the country from today
देश में आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, अब तक 77.66 लाख लोगों को लग चुका टीका
देश में आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज, अब तक 77.66 लाख लोगों को लग चुका टीका
हाईलाइट
  • 16 जनवरी को दी गई थी कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक
  • पहले चरण में 77.66 लाख लोगों को लग चुका टीका
  • भारत में आज से दी जा रही है वैक्सीन की दूसरी खुराक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आज से कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी। पहला डोज आज से 28 दिन पहले 16 जनवरी को दिया गया था। तब टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए सरकार ने कहा था कि 13 फरवरी से दूसरा चरण शुरू होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 77,66,319 लोगों को करोना वैक्‍सीन की पहली डोज दी गई है।

 

 

पहले चरण में 58.65 लाख स्वास्थ्यकर्मी और 19 लाख फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया। जिन स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों को पहला टीका लगवाए हुए 28 दिन पूरे हो चुके हैं, उन्हें आज दूसरा डोज दिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन शुरू करने से पहले FAQs जारी किए थे। इसमें कहा था कि दो डोज में 28 दिन का अंतर रहेगा। जिस वैक्सीन का पहला डोज दिया है, उसका ही दूसरा डोज भी दिया जाएगा। यानी अगर पहला डोज कोवीशील्ड का लगा है तो दूसरा भी उसका ही होगा। दूसरे डोज के 14 दिन बाद ही वैक्सीन का असर शुरू होगा।

 

 

Created On :   13 Feb 2021 3:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story