रनवे से उड़ते ही विमान में आने लगी थी जलने की गंध,वापस मुंबई लौटा प्लेन,जांच हुआ तो पता चला.....

रनवे से उड़ते ही विमान में आने लगी थी जलने की गंध,वापस मुंबई लौटा प्लेन,जांच हुआ तो पता चला.....
मुंबई वापस लौटा आकासा एयरलाइन का प्लेन रनवे से उड़ते ही विमान में आने लगी थी जलने की गंध,वापस मुंबई लौटा प्लेन,जांच हुआ तो पता चला.....
हाईलाइट
  • यह विमान मुबई से बेंगलुरु जा रहा था

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। भारत में विमानों के साथ हादसा बंद होने का नाम नहीं ले रहे आए दिन किसी न किसी विमान में गड़बड़ी होने की घटना सामने आ जाती है। जिससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ती हैं वहीं कई बार तो उनके जान पर भी बन आती है। हाल ही में ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है जब शनिवार को अकासा एयरलाइंस के एक विमान को वापस मुबई एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। जांच में पता चला कि विमान के केबिन में कुछ जलने की गंध आ रही थी। जिसकी वजह से पायलट ने विमान को रास्ते से वापस ले लिया। बता दें कि यह विमान मुबई से बेंगलुरु जा रहा था। जांच में पता चला कि विमान से कोई पक्षी टकरा गया था। जिसकी वजह से विमान में जलने की गंध आ रही थी। इंजन में पक्षी के अवशेष भी पाए गए है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि, इस घटना की जांच डीजीसीए कर रहा है। हालांकि विमान में कितने लोग सवार थे इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। अधिकारी ने कहा, "मुंबई से बैंगलुरु के लिए अकासा एयर की उड़ान एकेजे1103 का संचालन विमान वीटी-वाईएई कर रहा था, केबिन में जलने की गंध के कारण फ्लाइट को रास्ते से वापस लौटना पड़ा।"" फिलहाल विमान की इस घटना पर एयरलाइन की ओर से प्रतिक्रिया का इंतजार है। 


विमान के इंजन में कोई गड़बड़ी नहीं

डीजीसीए अधिकारी ने कहा, इंजन के मापदंडों में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं देखी गई है। उन्होंने आगे कहा कि, विमान के लैंडिग के बाद निरीक्षण में पता चला कि विमान के इंजन नंबर एक से पक्षी के अवशेष मिले है। उन्होंने कहा, विमान में जलने की गंध पक्षी के टकराने आ रही थी। बता दें कि इसी साल 7 अगस्त को अकासा एयरलाइन ने अपना परिचालन शुरू किया है।

विमान में बम होने की मिली थी धमकी

बीते दिन पहले ही मॉस्कों से दिल्ली आ रही फ्लाइट संख्या एसयू 232 में बम होने की सूचना मिली थी। गौरतलब है कि इस विमान में 386 यात्री समेत 16 क्रू मेंबर मौजूद थे। इस विमान को शुक्रवार में सुबह 3.20 बजे आईजीआई के रनवे संख्या 29 पर लैंड कराया गया। गनीमत रही कि जांच में फ्लाइट से कुछ भी विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी रात को 11.30 बजे मिली। 

Created On :   15 Oct 2022 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story