BSF IG बोले - पाकिस्तान कहता कुछ है और करता कुछ और है
डिजिटल डेस्क, जम्मू। हाल में भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ लेवल की बैठक हुई थी। इस बैठक में दोनों देशों ने सीजफायर समझौते पर अपनी सहमति जताई थी। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक राम अवतार ने रविवार को कहा कि पाकिस्तानी बलों की ओर से भारतीय चौकियों पर ताजा हमला एक बार फिर साबित करता है कि इस्लामाबाद कहता कुछ है और करता कुछ और है। बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में शनिवार को बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए।
सीमापार से हुई गोलीबारी में शहीद हुए जवान
राम अवतार ने कहा बीएसएफ पिछले हफ्ते दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर पर किए गए फैसलों का सख्ती से पालन कर रहा था। लेकिन पाकिस्तान ने अचानक रात सवा एक बजे गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें हमारे दो जवान घायल हो गए जिनकी बाद में मौत हो गई। वहीं आईजी ने इस संभावना को खारिज कर दिया जिसमे कहा जा रहा था कि थर्मल सूट पहने दुश्मनों की गोली में सेना के जवानों की मौत हुई है। आईजी ने कहा, इस केस के गहन अध्ययन की जरूरत है। दोनों जवान सीमापार से हुई गोलीबारी में ही शहीद हुए है। बता दें कि थर्मल सूट शरीर छिपाने वाला एक तरह का स्पेशल सूट है।
पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
रामअवतार ने कहा, हम इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और आने वाले दिनों में हमें पता लगेगा कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब में कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने आम नागरिकों को भी निशाना बनाया। उन्होंने कहा, बीएसएफ ने आम लोगों के क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाया, बल्कि पाकिस्तानी सुरक्षाबलों के ठिकानों पर कार्रवाई की लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान ने प्रगवाल और कनाचक के आबादी वाले इलाकों में भी हमला किया जिससे वहां कई नागरिक घायल हुए।
Created On :   3 Jun 2018 7:59 PM IST