ऐसे और भी हो सकते हैं जनता कर्फ्यू: योगी

There may be more such public curfew: Yogi
ऐसे और भी हो सकते हैं जनता कर्फ्यू: योगी
ऐसे और भी हो सकते हैं जनता कर्फ्यू: योगी
हाईलाइट
  • ऐसे और भी हो सकते हैं जनता कर्फ्यू: योगी

लखनऊ, 22 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आने वाले दिनों में लोगों को और अधिक जनता कर्फ्यू के लिए तैयार रहने को कहा है।

गोरखपुर से रविवार को जारी बयान में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी ही एकमात्र तरीका है।

उन्होंने लोगों से सामूहिक रूप से महामारी के खिलाफ लड़ने का आग्रह करते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 27 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए, जिनमें से 11 पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।

उन्होंने वायरस के प्रसार को रोकने में शामिल सभी लोगों के प्रयासों की सराहना की। योगी ने आम आदमी को इस व्यापक अभ्यास का हिस्सा बनने के लिए कहा है।

उन्होंने आगे आश्वासन दिया कि संसाधन पर्याप्त हैं और लोगों को जल्दबाजी में खरीद और जमाखोरी का सहारा लेने की जरूरत नहीं है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों को अधिक मूल्यों पर सामान बेचकर स्थिति का फायदा नहीं उठाने को लेकर भी चेताया है।

Created On :   22 March 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story