राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मध्यप्रदेश के इन जिलों में अगले दो दिन तक बारिश के आसार

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मध्यप्रदेश के इन जिलों में अगले दो दिन तक बारिश के आसार
मौसम अलर्ट राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मध्यप्रदेश के इन जिलों में अगले दो दिन तक बारिश के आसार
हाईलाइट
  • पिछले 24 घंटों में राज्य के भोपाल और जबलपुर संभागों में कहीं-कहीं बर्षा दर्ज की है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण जहां राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ती जा रही है वहीं मंडूस तूफान के प्रभाव के कारण दक्षिण भारतीय राज्यों समेत मध्यप्रदेश के कई स्थानों में बारिश का दौर जारी है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और आस-पास के इलाकों में बीते कई दिनों से हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। 

मौसम विभाग के मुताबिक, मंडूस तूफान का प्रभाव अभी दो दिन तक और बना रह सकता है। इसके मद्देनजर तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को समुद्र के किनारे न जाने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं उत्तर भारतीय राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, राजस्थान, बिहार, दिल्ली और झारखंड में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह तापमान नीचे जाता जा रहा है। यहां सर्द हवाएं चल रही हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, बर्फबारी और बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चलती रहेगी, जिसकी वजह से दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी आएगी। बात करें दिल्ली एनसीआर की तो यहां भी तापमान में दिन-ब-दिन कमी दर्ज की जा रही है। हालांकि  मौसम विभाग का कहना है कि अभी दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड का इंतजार करना होगा।

मध्यप्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश

राज्य मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के भोपाल और जबलपुर संभागों में कहीं-कहीं बर्षा दर्ज की है। विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में प्रदेश के होशंगाबाद, रायसेन, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा एवं सिवनी जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा या बूंदाबादी हो सकती है। वहीं बात करें राजधानी भोपाल की तो यहां कल देर रात से आज सुबह तक हल्की-मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग ने 14 दिसंबर को भी भोपाल में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, मैंडूस चक्रवाती तूफान के कारण प्रदेश के कई इलाकों में अगले 2 दिनों तक बारिश हो सकती है। 

Created On :   13 Dec 2022 6:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story