फेस्टिवल सीजन में चल रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें, इनमें लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूजा और त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढती भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रही है। यात्री 27 नवंबर तक इन ट्रेनों में सफर कर सकते है। साथ ही रेलवे ने राजधानी समेत विभिन्न ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का भी फैसला लिया है।
ये दस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं
हबीबगंज-पुरी
ट्रेन 10 फेरे लेगी। हबीबगंज से प्रत्येक मंगलवार को और पुरी से प्रत्येक बुधवार को छूटती है। 27 दिसंबर तक चलाई जाएगी।
दुर्ग-निजामुदीन
प्रत्येक रविवार को 10 सितंबर से शुरू है। 29 अक्टूबर तक चलेगी। दुर्ग स्पेशल यह ट्रेन दुर्ग एवं निजामुदीन के बीच आठ फेरे लेगी।
कामाख्या-पुणे
कामख्या से पुणे के प्रत्येक सोमवार को और पुणे से कामख्या के लिए प्रत्येक गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन 28 सितंबर को चलेगी।
सिकंदराबाद-बरौनी
यह ट्रेन 10 फेरे लगाएगी। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 सितम्बर से शुरू हुई और 29 नवंबर तक चलेगी। सिकंदराबाद से प्रत्येक रविवार को और प्रत्येक बुधवार बरौनी से चलेगी।
शालीमार-जयपुर
सोमवार को शालीमार से जयपुर के लिए 18 सितम्बर से 27 नवम्बर तक चलेगी। प्रत्येक बुधवार जयपुर से शालीमार के लिए चलेगी। यह ट्रेन 11 फेरे लेगी।
सांतरागाछी-पूणे
सांतरागाछी से 7 अक्टूबर से 25 नवंबर प्रत्येक शनिवार को और पूणे से 9 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को चलेगी। 27 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन आठ फेरे लेगी।
हटिया-पूणे-हटिया
बुधवार हटिया से पुणे के लिए चलाई जा रही है। प्रत्येक शुक्रवार पुणे से हटिया के लिए चलेगी। 22 सितंबर से शुरू यह ट्रेन 1 दिसंबर तक चलेगी। यह ट्रेन 11 फेरे लेगी।
सिकंदराबाद-दरभंगा
28 नवंबर से यह ट्रेन चलाई जाएगी। एक दिसंबर तक चलेगी।
जबलपुर-सांतरागाछी
27 सितंबर से शुरू है और 25 अक्टूबर तक जबलपुर से सांतरागाछी के लिए चलेगी। 28 सितंबर से 26 अक्टूबर को सांतरागाछी से जबलपुर आएगी। यह ट्रेन चार फेरे लेगी।
हैदराबाद-रक्सौल
- हैदराबाद से प्रत्येक गुरुवार चलेगी। 30 नवम्बर तक चलेगी।
- रक्सौल से प्रत्येक रविवार को हैदराबाद के लिए रवाना होगी।
इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच
वाराणसी गरीब रथ, पुरानी दिल्ली-पठानकोट सुपर फास्ट एक्सप्रेस में थर्ड एसी के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, जम्मू-तवी राजधानी, डिब्रूगढ़ राजधानी, मुजफ्फरपुर गरीब रथ, आनंद विहार टर्मिनल-गया एक्सप्रेस, वहीं फिरोजपुर दरभंगा स्पेशल, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस व चंडीगढ़-कोचुवेल्ली एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेंगे। इससे वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
Created On :   1 Oct 2017 6:14 PM IST