बारामूला जिले में लश्कर आतंकियों का हमला, तीन नागरिकों की मौत

Three civilians died in a terrorist attack in Baramulla district
बारामूला जिले में लश्कर आतंकियों का हमला, तीन नागरिकों की मौत
बारामूला जिले में लश्कर आतंकियों का हमला, तीन नागरिकों की मौत

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बारामुला जिले में सोमवार को एक आतंकी हमले में तीन नागरिकों की मौत हो गई। आतंकी फायरिंग करते हुए इलाके में घुसे और अंधेरे का फायदा उठाकर छिप गए। आतंकियों के इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह घटना बारामूला के ओल्ड टाउन की है।

 


आतंकियों ने चलाई 15 राउंड गोलियां


पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने बताया कि 3 लड़के ओल्ड टाउन में खानपुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर 15 राउंड गोलियां चला दी। मृतकों की पहचान मोहम्मद असगर, आसिफ अहमद शेख और हसीब अहमद खान के रूप में हुई है। सभी बारामूला के कक्कड़ हमाम के रहने वाले थे। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक इस हमले को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैय्यबा आतंकी संगठन ने अंजाम दिया। हमलावार आतंकियों में एक पाकिस्तानी भी था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक हत्या के कारणों का साफतौर पर पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि मुखबिरी के शक में आतंकियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। 

 

 

आतंकी हमले पर सीएम महबूबा मुफ्ती ने दुख जताया है।

 

 

 

इस घटना पर सूबे के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर तीन नागरिकों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि अब मैं देखना चाहता हूं कि आतंकियों द्वारा तीन नागरिकों के मारे जाने पर अलगाववादियों की प्रतिक्रिया रहती है, क्योंकि जब सुरक्षाबलों द्वारा ऐसी घटना होती है तो वो दुख व्यक्त करते हैं।

 

 


मारे गए हिजबुल के दो आतंकी


बता दें कि इससे पहले सोमवार सुबह पुलवामा जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ हुई थी। इसमे हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी समीर अहमद भट (समीर टाइगर) सहित दो आतंकवादी मारे गए थे। घाटी में समीर टाइगर भी बुरहान वानी की तरह ही हिजबुल के नये पोस्टरबॉय के रूप में देखा जा रहा था। पुलिस अधिकारी के अनुसार सेना कमांडर को घाटी इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। इसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेरते हुए जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई। मगर सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए इन खतरनाक आतंकियों को ढेर कर दिया। 

 

 

Created On :   30 April 2018 11:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story