तीन दिवसीय गंगा उत्सव का समापन, गंगा मशाल अभियान शुरू

Three-day Ganga Utsav concludes, Ganga Mashal campaign begins
तीन दिवसीय गंगा उत्सव का समापन, गंगा मशाल अभियान शुरू
नमामि गंगे मिशन तीन दिवसीय गंगा उत्सव का समापन, गंगा मशाल अभियान शुरू
हाईलाइट
  • गंगा मशाल पवित्र नदी के किनारे यात्रा करेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गंगा टास्क फोर्स के अभियान गंगा मशाल को तीन दिवसीय गंगा उत्सव के समापन दिवस पर बुधवार को हरी झंडी दिखाई गई। गंगा टास्क फोर्स द्वारा मेरी गंगा मेरी शान अभियान का हिस्सा, विभिन्न कायाकल्प प्रयासों के लिए नमामि गंगे मिशन के तहत गठित प्रादेशिक सेना की एक बटालियन गंगा मशाल पवित्र नदी के किनारे यात्रा करेगी और 23 स्थानों पर रुकेगी जहां लोगों और स्वयंसेवकों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम होंगे।

अभियान को हरी झंडी दिखाते हुए केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री, किरेन रिजिजू ने कहा, गंगा उत्सव को गरिमापूर्ण और प्रेरक तरीके से आगे ले जाने के लिए गंगा मशाल सबसे अच्छा तरीका है। जल शक्ति मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि ध्वजारोहण समारोह में ब्रिगेडियर नवीन सिंह ने गंगा टास्क फोर्स का प्रतिनिधित्व किया।

एनएमसीजी के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि जाने-माने गायकों, संगीतकारों, कलाकारों, कहानीकारों, विद्वानों और साहित्यकारों ने गंगा उत्सव 2021 में प्रदर्शन और भाग लिया। साथ ही, गंगा कायाकल्प पर पहली चाचा चौधरी कॉमिक्स जैसे लॉन्च किए गए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गंगा उत्सव पूरे भारत में मनाया जा रहा है। सूरत से नागालैंड और लेह से कन्याकुमारी तक समारोह आयोजित किए गए।

 

(आईएएनएस)

Created On :   4 Nov 2021 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story