मप्र विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28 दिसंबर से

Three-day session of MP assembly from December 28
मप्र विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28 दिसंबर से
मप्र विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28 दिसंबर से
हाईलाइट
  • मप्र विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र 28 दिसंबर से

भोपाल, 25 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र दिसंबर में होगा। यह सत्र तीन दिवसीय होगा और 28 से 30 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान विधानसभाध्यक्ष के निर्वाचन के साथ नवनिर्वाचित विधायकांे केा शपथ दिलाई जाएगी।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सरकार के प्रस्ताव पर विधानसभा का सत्र बुलाने की अनुमति दे दी है। यह सत्र 28 से 30 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र के दौरान विधानसभाध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष का चुनाव हेागा और हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में निर्वाचित 28 विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

सूत्रों का कहना है कि इस सत्र में मध्य प्रदेश धर्म स्वातं˜य विधेयक-2020 पर भी चर्चा हो सकती है। धर्मांतरण और लव जिहाद को रोकने के लिए लाने का सरकार पहले ही ऐलान कर चुकी है और उसी क्रम में कानून बनाने की बात चल रही है। इसके अलावा बजट का अनुपूरक अनुमान सदन में पेश किया जा सकता है।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   25 Nov 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story