वायनाड में बाघ ने ली आदिवासी की जान

Tiger killed tribal in Wayanad
वायनाड में बाघ ने ली आदिवासी की जान
वायनाड में बाघ ने ली आदिवासी की जान

तिरुवनंतपुरम, 17 जून (आईएएनएस)। केरल के वायनाड में बुधवार को बाघ द्वारा एक आदिवासी युवक पर हमला करने के बाद उसका क्षत-विक्षत शव पुलपल्ली के जंगलों में मिला।

आदिवासी युवक शिवकुमार मंगलवार को जंगल में चला गया था। जब वह वहां से नहीं लौटा तो, परिवार के सदस्यों, स्थानीय लोगों और वन अधिकारियों ने उसे खोजना शुरू कर दिया।

बुधवार को टीम को खून के निशान और उसके कृषि औजार भी मिले और बाद में आदिवासी युवक का बुरी तरह क्षत-विक्षत शव पाया गया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Created On :   17 Jun 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story