तिरुपति : अस्पताल की दीवार ढहने से 1 की मौत, 2 घायल

Tirupati: 1 killed, 2 injured in hospital wall collapse
तिरुपति : अस्पताल की दीवार ढहने से 1 की मौत, 2 घायल
तिरुपति : अस्पताल की दीवार ढहने से 1 की मौत, 2 घायल
हाईलाइट
  • तिरुपति : अस्पताल की दीवार ढहने से 1 की मौत
  • 2 घायल

तिरुपति, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की एक निर्माणाधीन दीवार ढहने से कोविड केंद्र के एक 30 वर्षीय अस्पताल कर्मी की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक अवुला रमेश रेड्डी ने आईएएनएस को बताया, अस्पताल की एक इमारत का निर्माण कोरोनावायरस के कारण रोक दिया था। भारी वर्षा के कारण रविवार रात इमरजेंसी वार्ड के नजदीक निर्माणाधीन दीवार ढह गई।

मृतका की पहचान राधिका (30) और घायल की पहचान मुनिराजा (48) नागराथनम्मा के रूप में हुई। घायलों की हालत स्थिर है।

रेड्डी ने कहा कि ढही दीवार का मलबा रोड पर गिर गया, जहां आम तौर पर बहुत सारे लोगों की आवाजाही होती है।

ठेकेदार और अन्य के खिलाफ धारा 304 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

सरकार मृत महिला के परिवार को आर्थिक सहायता देगी।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   5 Oct 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story