टॉम व रीटा ने कोरोना की वैक्सीन के लिए खून देने की पेशकश की
लॉस एंजेलिस, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 से ठीक हो चुके टॉम हैंक्स और रीटा विल्सन ने कोरोनावायरस के लिए टीका विकसित करने में मदद देने के लिए अपना खून देना चाहा है।
मार्च के महीने की शुरुआत में, ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में रहने के दौरान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। इस महामारी से उबरने के बाद वे इसी महीने की आखिर तक लॉस एंजेलिस में अपने घर को लौटे।
वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, हैंक्स ने पिछले हफ्ते एक पॉडकास्ट में कहा कि उन्होंने और विल्सन ने कोरोनावायरस की शोध के लिए स्वेच्छा से अपने रक्त और प्लाज्मा की पेशकश की है।
उन्होंने कहा, कई सारे सवाल थे, अब हम क्या करें? क्या कुछ ऐसा है जो हम कर सकते हैं? और हमें तभी पता चला कि हममें एंडीबॉडीज हैं। हमसे न केवल संपर्क किया गया है, बल्कि हमने खुद भी कहा है कि क्या आपको हमारे खून की जरूरत है? क्या हम प्लाज्मा दे सकते हैं?
अभिनेता ने यह भी कहा कि अगर कोरोनावायरस का टीका उनके रक्त से बनता है, तो इसके लिए उन्होंने एक नाम भी सोचकर रखा है।
वह इस वैक्सीन को हैंक-सीन का नाम देने की चाह रखते हैं।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि महामारी से ठीक होने के बाद वह और विल्सन बेहतर महसूस कर रहे हैं।
Created On :   26 April 2020 11:00 PM IST