दिल्ली में भारी बारिश से यातायात प्रभावित, टेम्पो चालक की मौत
- दिल्ली में भारी बारिश से यातायात प्रभावित
- टेम्पो चालक की मौत
नई दिल्ली, 19 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली में रविवार सुबह भारी बारिश का असर यातायात पर पड़ा जिससे लोगों को मुश्किलों का सामान करना पड़ा। राजधानी के लगभग हर हिस्से से जल-जमाव की खबरें आईं। सबसे ज्यादा प्रभावित नई दिल्ली क्षेत्र रहा जहां मिंटो ब्रिज के नीचे जल भराव में डूबने से एक टेम्पो चालक की मौत हो गई।
जल-जमाव के कारण विभिन्न स्थानों पर यातायात प्रभावित हुआ। प्रभावित इलाके साउथ एवेन्यू रोड, विनय मार्ग, रेलवे पुल के नीचे बहादुर शाह जफर मार्ग, धौला कुआं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, मिंटो रोड, गुरु नानक चौक, आजाद मार्केट रेलवे ब्रिज, मूलचंद अंडरपास, सेंट्रल स्कूल एलएल राय मार्ग, मोदी मिल, पुल प्रहलादपुर, प्रेमबाड़ी अंडरपास रहे।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,आईपी डिपो के पास रिंग रोड पर स्थित डब्ल्यूएचओ की इमारत एनबीसीसी द्वारा निमार्णाधीन है। आज लगभग 8.30 बजे डब्लूएचओ के पास से गुजर रहे एक नाले का किनारा टूट गया और कुछ झुग्गियां भी पानी में गिर गईं। रिंग रोड और आस-पास के इलाकों आईपी मार्ग सहित विकास भवन के पास पानी का बहाव रहा।
ट्रैफिक को विकास मार्ग और भैरों रोड की ओर मोड़ दिया गया।
आईपी मार्ग पर यातायात जाम रहा। लक्ष्मी नगर से आने वाले ट्रैफिक को राजाराम कोहली मार्ग या अक्षरधाम की ओर मोड़ दिया गया।
अधिकारी ने कहा, पीडब्ल्यूडी और एसडीएमसी के इंजीनियर पंप और बड़ी मशीनों की मदद से पानी को साफ करने की कोशिश कर रहे हैं। तब तक आईएसबीटी से आने वाले सलीमगढ़ के ट्रैफिक को राजाराम कोहली मार्ग पर पुश्ता रोड और फिर एनएच 24 की तरफ मोड़ दिया गया है।
लक्ष्मीनगर के पास विकास मार्ग पर ट्रैफिक को छोटे पैमाने पर डायवर्ट किया गया।
Created On :   19 July 2020 7:30 PM IST