सिंगापुर से तमिलनाडु के तिरुचि पहुंचा एक यात्री, कोविड-19 टेस्ट में आया पॉजिटिव

Travel Covid who reached Trichy in Tamil Nadu from Singapore turned out to be infected
सिंगापुर से तमिलनाडु के तिरुचि पहुंचा एक यात्री, कोविड-19 टेस्ट में आया पॉजिटिव
ओमिक्रॉन संदिग्ध सिंगापुर से तमिलनाडु के तिरुचि पहुंचा एक यात्री, कोविड-19 टेस्ट में आया पॉजिटिव
हाईलाइट
  • जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया नमूना

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। सिंगापुर से तमिलनाडु के तिरुचि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार देर रात पहुंचा 63 वर्षीय एक यात्री कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। उसके नमूने सोमवार को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए।

इस व्यक्ति में कोविड के मामूली लक्षण थे और उसके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लैब में भेजे गए, ताकि पता चल सके कि उसके शरीर में वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट है या नहीं।

मरीज को तिरुचि के महात्मा गांधी मेमोरियल सरकारी अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए बने विशेष वार्ड में भर्ती कराया गया है। सोमवार सुबह स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मरीज मायलादुथुराई जिले का रहने वाला है।

मरीज के नमूने चेन्नई भेजे गए और वहां से बेंगलुरु या पुणे स्थित इंडियन सार्स-कोव-2 कंसोर्टियम ऑन जीनोमिक्स (आईएनएसओजी) को भेजा जाएगा। ओमिक्रॉन खतरे की सूचना के बाद सोमवार तक तीन मरीजों के नमूने आईएनएसओजी भेजे जा चुके हैं। इसमें दो यात्री 3 दिसंबर को सिंगापुर से मदुरै और ब्रिटेन से चेन्नई हवाईअड्डे पर पहुंचे थे।

(आईएएनएस)

Created On :   6 Dec 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story