BJP में शामिल होने के बाद TMC ने कहा- मुकुल रॉय 'गद्दार' है

trinamool congress told mukul roy traitor
BJP में शामिल होने के बाद TMC ने कहा- मुकुल रॉय 'गद्दार' है
BJP में शामिल होने के बाद TMC ने कहा- मुकुल रॉय 'गद्दार' है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय तक तृणमूल कांग्रेस में रहे मुकुल रॉय ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। अब तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मुकुल को गद्दार कहा है। पार्टी ने मुकुल रॉय के बीजेपी शामिल होने को कोई महत्व देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह ‘गद्दार’ हैं और लोगों के बीच उनकी कोई लोकप्रियता नहीं है।

एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक वरिष्ठ तृणमूल नेता और कोलकाता नगर निगम के महापौर सोवान चटर्जी ने कहा कि हमारी पार्टी को रॉय की कोई परवाह नहीं है। जिसका अपना कोई जनाधार नहीं है। हमारे पास उस व्यक्ति के बारे में सोचने का वक्त नहीं है, हमारे पास वैसे ही ढेर सारा काम है और हम उसपर ध्यान दे रहे हैं।

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस में लंबे समय तक दूसरे नंबर के नेता रहे रॉय शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए थे। मुकुल रॉय को टीएमसी ने पहले ही 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था। मुकुल रॉय का नाम दो बड़े मामलों में सामने आ चुका है। पहले इनका नाम शारदा स्कैम में आया था और इस मामले में मुकुल से सीबीआई भी पूछताछ कर रही है। मुकुल की गिरफ्तारी रोकने के लिए खुद ममता बनर्जी ने बयान देना शुरू किया था और उन्होंने इस मामले के लिए केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।

तृणमूल कांग्रेस के एक अन्‍य नेता और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य फरहाद हकीम ने मुकुल रॉय के बारे में कहा, वह ऐसे गद्दार हैं जिन्होंने पश्चिम बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात किया। वह तृणमूल का कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। हमारी पार्टी को ममता देख रही हैं।

भाजपा में शामिल होने के बाद मुकुल रॉय ने कहा था कि पश्चिम बंगाल की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विकल्प चाहती है और वह अगले चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट देगी।

Created On :   4 Nov 2017 11:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story