त्रिपुरा विधानसभा चुनाव : 74 फीसदी मतदान, रिजल्ट 3 मार्च को
डिजिटल डेस्क,अगरतला। त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव में वोटिंग समाप्त हो गया है। शाम चार बजे तक हुई वोटिंग में 59 सीटों के 3214 मतदान केंद्रों में रिकॉर्ड 74 फीसदी मतदान हुआ। प्रदेश की चरीलम विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की पांच दिन पहले हुई मौत के कारण मतदान को टाल दिया गया है। अब इस सीट पर आगामी 12 मार्च को मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक कहीं से भी किसी तरह की हिंसा या उपद्रव की कोई खबर नहीं है।
इस चुनाव में माकपा 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि अन्य वामपंथी दल आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और भाकपा ने एक-एक सीट पर उम्मीदवारी दर्ज कराई है। कुल 307 उम्मीदवार दौड़ में हैं। कांग्रेस ने 59 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े किए। मतों की गिनती तीन मार्च को होगी।
गौरतलब है कि राज्य में 20 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं। यहीं कारण है कि चुनाव में राजनीतिक दलों की निगाहें अनुसूचित जनजातियों की आरक्षित सीटों पर हैं।25 साल से मुख्यमंत्री रहे माणिक सरकार ने इस बार भी अपनी कुर्सी बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने चुनाव के मद्देनजर करीब 50 रैलियां की है। वहीं कांग्रेस-बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ताकि वो सत्ता में काबिज हो सके।
कांग्रेस के लिए अस्तित्व की लड़ाई
कांग्रेस के लिए त्रिपुरा विधानसभा चुनाव एक बड़ी चुनौती है। गुजरात विधानसभा और इसके बाद राजस्थान उपचुनाव में अपने प्रदर्शन को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बरकरार रखना चाहेगी, लेकिन उसके लिए आसान नहीं है। पिछले चुनाव में राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और माकपा के बीच रहा था, लेकिन विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस, माकपा के अलावा भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
त्रिपुरा में 1998 से माणिक सरकार
त्रिपुरा में भी 60 विधानसभा सीटें हैं और यहां का कार्यकाल 13 मार्च को खत्म हो रहा है। त्रिपुरा ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार है और माणिक सरकार 1998 से मुख्यमंत्री हैं। पिछले चुनावों में CPI ने 60 में से 51 सीटें जीती थी। बताया जाता है कि माणिक सरकार देश के सबसे कम सैलरी लेने वाले मुख्यमंत्री हैं।
पीएम ने की अपील
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर त्रिपुरा की जनता से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि त्रिपुरा के मेरे भाइयों और बहनों, खासकर युवा मतदाताओं से मैं अपील करता हूं कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें और विधानसभा चुनावों में अपना वोट डालें।
I appeal to my sisters and brothers of Tripura, particularly young voters, to turnout in record numbers and cast their vote in the Assembly Elections।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 18, 2018
Created On :   18 Feb 2018 7:37 AM IST