चुनावी प्रचार के दौर में आयकर विभाग की छापेमारी से परेशान सपा का छूटा पसीना

Troubled by the raids of the Income Tax Department during the election campaign, the sweat of the SP left
चुनावी प्रचार के दौर में आयकर विभाग की छापेमारी से परेशान सपा का छूटा पसीना
उत्तर प्रदेश चुनावी प्रचार के दौर में आयकर विभाग की छापेमारी से परेशान सपा का छूटा पसीना
हाईलाइट
  • बिल्डर अजय चौधरी के ठिकानों पर छापा

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। चुनावों के चलते चर्चित उत्तरप्रदेश अब अचानक कुछ दिनों से छापेमारी की जांच से सुर्खियों में बनी है। आयकर विभाग की हो रही लगातार कार्रवाईयों से समाजवादी पार्टी तितर बितर होने लगी है। सपा प्रमुख के करीबियों पर हो रही कार्रवाईयों से अखिलेश के पसीने छूटने लगे हैं।

आज आई टी ने अखिलेश के बेहद करीबी माने जाने वाले बिल्डर अजय चौधरी के यहां  रेड मारी है।  सुबह से ही आयकर विभाग की टीम अजय चौधरी के करीब 40 ठिकानों पर एक पहुंचकर एक साथ छानबीन करने लगी।  इनकम टैक्स टीम सुबह से ही एसीई ग्रुप के नोयडा, दिल्ली और आगरा में स्थित दफ्तरों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रहे हैं। 

अजय चौधरी का नाम दिल्ली नोएडा के बड़े बिल्डरों में गिना जाता है। इसके साथ ही वह समाजवादी पार्टी के करीबी भी बताए जाते हैं।  आपको बता दें इससे कुछ दिन पहले यूपी के ही दो इत्र कारोबारी  पीयूष जैन और  पुष्पराज उर्फ पंपी जैन के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी। समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन समाजवादी पार्टी के एमएलसी है। वहीं पीयूष जैन का नाम बीजेपी द्वारा सपा से जोड़ा और सपा द्वारा बीजेपी से जोड़ी  गया।

Created On :   4 Jan 2022 5:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story