आयोग से बोले दिनाकरन - पार्टी के चुनाव चिन्ह पर फैसला लेने से पहले मेरी भी सुनें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। AIADMK पार्टी के नेता TTV दिनाकरण ने चुनाव आयोग से अनुरोध करते हुए मंगलवार को एक अपील की है। दिनाकरन ने आयोग से कहा है कि पार्टी के चुनाव चिन्ह पर कोई भी फैसला लेने से पहले आयोग को उनकी बात भी सुननी चाहिए। पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम ने साथ आने के बाद यह साफ कर दिया था कि अब से शशिकला और दिनाकरण की पार्टी मामलों में कोई भूमिका नहीं होगी। हालांकि दिनाकरण का यही कहना है कि वे अभी भी पार्टी के उप महासचिव हैं।
अन्नाद्रमुक की कर्नाटक इकाई के प्रमुख और दिनाकरण के समर्थक पुगाजहेंदी ने चुनाव आयोग को मंगलवार सुबह ज्ञापन देकर सूचित किया कि इस मामले में शशिकला मुख्य प्रतिवादी हैं, इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले आयोग को उनकी तथा दिनाकरण की राय भी जाननी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री समेत दोनों धड़ों ने अन्नाद्रमुक के लैटरपेड का गलत इस्तेमाल किया है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीसामी ने कुछ दिन पहले ही विरोधी दल के नेता पनीरसेल्वम के साथ हाथ मिला लिए थे। यह सब उन्होंने AIADMK पार्टी के दोनों गुटों के बीच जारी विवाद को खत्म करने के लिए किया था। इसके बाद जेल में बंद अन्नाद्रमुक प्रमुख शशिकला के भतीजे दिनाकरण ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
Created On :   29 Aug 2017 8:29 PM IST