कर्नाटक दौरे पर थे योगी- सिद्धारमैया और यूपी सीएम के बीच ट्विटर वार

Twitter War between up cm Yogi and Karnataka cm Siddaramaiah
कर्नाटक दौरे पर थे योगी- सिद्धारमैया और यूपी सीएम के बीच ट्विटर वार
कर्नाटक दौरे पर थे योगी- सिद्धारमैया और यूपी सीएम के बीच ट्विटर वार

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया रविवार को ट्विटर वार देखने को मिला। ट्विटर पर सिद्धारमैया ने सीएम योगी के कर्नाटक आने पर स्वागत करते हुए उनपर तंज कसा तो देर रात यूपी के सीएम ने उनका धन्यवाद करते हुए उनपर पलटवार किया। बता दें कि योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बेंगलुरू गए थे। जहां उन्होंने अपने पुराने अंदाज में कांग्रेस की राज्य सरकार पर प्रहार किया। योगी ने कर्नाटक सरकार पर भ्रष्टाचार, विभाजनकारी राजनीति का आरोप लगाया। योगी ने कहा कि सरकार की विकास विरोधी नीतियों के कारण राज्य पांच वर्ष पीछे चला गया है।
 


इस जनसभा के बाद कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए ट्विट कर कहा कि योगी जी, हमारे राज्य में आपका स्वागत है। आप यहां आए हैं तो आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा। हमारे यहां इंदिरा कैंटीन और राशन की दुकान पर जाएं। इससे आपको यूपी में भूख से हो रही मौतों के आंकड़ों को कम करने में मदद मिलेगी।

 


योगी आदित्यनाथ ने सिद्धारमैया के इस ट्वीट का जवाब देते हुए उन्हें टैग कर कहा कि स्वागत करने के लिए धन्यवाद। मैंने आपके राज्य में किसानों की मौतों के बारे में सुना है ये आपके कार्यकाल में सबसे अधिक है। साथ ही सीएम योगी ने अपने ट्वीट में ईमानदार अधिकारियों की मौत और उनके ट्रांसफर पर सवाल उठाए। योगी ने लिखा कि मैं यूपी में आपके सहयोगियों द्वारा किए अनैतिक कार्यों और भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर काम कर रहा हूं। 

बता दें कि इससे पहले योगी ने अपनी रैली में सिद्धारमैया सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव आते ही कांग्रेस जाति के आधार पर समाज को बांटने में लग गई है। योगी ने कहा कि कांग्रेस देश के लिए एक समस्या बन गई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी हुई कांग्रेस कर्नाटक का इस्तेमाल एटीएम की तरह कर रही है। यूपी के सीएम ने कहा कि गुजरात चुनाव के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जिस तरह से मंदिर जा रहे थे उसी तरह चुनाव के पहले सिद्धारमैया भी अपनी हिन्दू जड़ों को याद करते हुए अपने आप को हिंदु बता रहे हैं। उनका खुद को हिंदु कहना सही नहीं है क्यों कि वे खुद बीफ खाने  का समर्थन करते हैं। 

Created On :   7 Jan 2018 11:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story