बैंगलुरु AIR SHOW: हवा में टकराकर क्रैश हो गए 2 एयक्राफ्ट, एक पायलट की मौत

बैंगलुरु AIR SHOW: हवा में टकराकर क्रैश हो गए 2 एयक्राफ्ट, एक पायलट की मौत
हाईलाइट
  • उड़ान भरते ही हो गया हादसा
  • दो पैराशूट बचने में कामयाब
  • हवा में टकरा गए दोनों एयरक्राफ्ट

डिजिटल डेस्क, बैंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में चल रहे एयशो के दौरान मंगलवार को 2 विमान हवा में ही टकरा गए, दो पायलट तो खुद को बचाने में कामयाब रहे, लेकिन एक पायलट की मौत हो गई। बता दें कि बेंगलुरु के येलहंका में एयरशो चल रहा है, जहां उड़ान भरते ही दोनों एयरक्राफ्ट हवा में एक दूसरे से टकराकर क्रैश हो गए। 

हादसे का शिकार होने वाले दोनों एयरक्राफ्ट सूर्य किरण थे। हादसे के तुरंत बाद ही मौके पर मौजूद एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंच गई, चश्मदीदों ने बताया कि विमान टकराते ही दो पायलट पैराशूट के जरिए नीचे पहुंच गए। विमान का मलबा इसरो के पास गिरा है।

 

देखें वीडियो

 

 

Created On :   19 Feb 2019 2:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story