
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर हो गए, जबकि एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दक्षिणी कश्मीर के खुदवानी कुलगाम में देर रात हुई मुठभेड़ में सयार अहमद वानी और दाऊद अहम वानी नाम के दो आतंकी मारे गए हैं और आरिफ सोनी नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। आपकों बता दें कि मारे गए आतंकियों के पास से सेना ने एके-47 और 1 इंसास राइफल बरामद की हैं। गौरतलब है कि रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 02:30 बजे 18 बटालियन सीआरपीएफ, 1 आरआर और जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ आतंकियों की मुठभेड़ शुरू हुई। इससे पहले रात साढ़े ग्यारह बजे से ही सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया था।
बता दें कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ शनिवार देर रात शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान भी दो आतंकी मारे गए थे। जिसमे से एक हिजबुल का कमांडर और एक अन्य आतंकी शामिल है। साथ ही एक आतंकवादी आदिल ने आत्मसमर्पण कर दिया। हाल के महीनों में यह पहली घटना है जब किसी आतंकवादी ने मुठभेड़ के दौरान अपने हथियार डाले हैं।
गश्त के दौरान 3 सैनिक घायल
वहीं रविवार को नियमित गश्त के दौरान कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तीन सैनिक घायल हो गए। बताया जा रहा है कि 16 मद्रास के सैनिक, केरन सेक्टर में ख्वाजा बेखख पोस्ट में रोज की तरह गश्त लगा रहे थे। तभी उनमें से एक सैनिक का पैर गलती से लैंडमाइन पर पड़ गया। जिसके कारण ब्लास्ट हुआ और 3 सैनिक घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है।
Created On :   11 Sept 2017 8:17 AM IST