यूपी पुलिस की बेरहमी : 2 नाबालिगों की तड़प तड़प कर मौत

two minors died due to inhuman nature of UP police in saharanpur
यूपी पुलिस की बेरहमी : 2 नाबालिगों की तड़प तड़प कर मौत
यूपी पुलिस की बेरहमी : 2 नाबालिगों की तड़प तड़प कर मौत

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तरप्रदेश में यूपी पुलिस के अमानवीय बर्ताव के चलते गुरुवार रात दो नाबालिगों की जान चली गई। घटना सहारनपुर जिले की है। यहां गुरुवार रात दो नाबालिग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण दोनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी, नाबालिगों की मौत के पीछे पुलिस के अमानवीय व्यवहार को दोष दे रहे हैं। दरअसल, सड़क हादसे के बाद यूपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी लेकिन पुलिसकर्मियों ने घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाने से मना कर दिया था। पुलिसकर्मियों का कहना था कि घायलों के खून से उनकी गाड़ी गंदी हो जाएगी।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 3 मिनट 18 सेकंड के इस वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस की शर्मसार करतूत हैरान करने वाली है। इसमें लोग पुलिसकर्मियों से नाबालिगों को अस्पताल ले जाने की गुजारिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी लोगों पर उल्टे गुस्सा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जब लोगों ने पुलिस से घायलों को अस्पताल पहुंचाने की गुजारिश की तो वे लोगों को इंतजार करने का कह रहे हैं। वे कह रहे हैं कि घायलों को ले जाने से उनकी गाड़ी गंदी हो जाएगी। जब पुलिसवालों ने किसी की नहीं सुनी तो लोगों ने इंतजाम कर घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने दोनों नाबालिगों को मृत घोषित कर दिया।

वीडियो सामने आने के बाद एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने डायल 100 पर तैनात तीनों सिपाहियों हेड कॉन्स्टेबल इंद्रपाल सिंह, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार और कॉन्स्टेबल चालक मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है।

सहारनपुर जिले के सेतिया विहार के रहने वाले दो नाबालिग अर्पित खुराना और सन्नी दोनों बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई और नाले में गिर गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने डायल 100 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना स्थल पर तो पहुंची लेकिन घायलों को ले जाने से इंकार कर दिया।

Created On :   19 Jan 2018 5:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story