उद्धव अपने विधायकों संग होटल में कर रहे बैठक

Uddhav meeting in the hotel with his legislators
उद्धव अपने विधायकों संग होटल में कर रहे बैठक
उद्धव अपने विधायकों संग होटल में कर रहे बैठक

मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदलने के बाद शनिवार शाम यहां के एक होटल में पार्टी विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं।

इससे पहले, ठाकरे ने अपने पूर्व सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सुबह राजभवन में जो कुछ हुआ, वह महाराष्ट्र में लोकतंत्र पर फर्जिकल स्ट्राइक है।

महाराष्ट्र की राजनीति में शनिवार सुबह अचानक आए नाटकीय घटनाक्रम के संदर्भ में पत्रकारों से बात करते हुए ठाकरे ने कहा, हम जो भी कहते-करते हैं, खुलकर करते हैं, दिन के उजाले में। इस तरह चोरी-छिपे रात के अंधेरे में नहीं। यह राज्य के लोकतंत्र पर फर्जिकल स्ट्राइक है।

गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शनिवार सुबह आठ बजे भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलवाई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के बागी भतीजे अजीत पवार ने भी उनके साथ उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Created On :   23 Nov 2019 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story