किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई तो सरकार का भांडा फोड़ देंगे उद्धव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन सरकार किसानों की कर्जमाफी के वादे पर ठीक से अमल नहीं करती है तो वह सरकार का भांडा फोड़ने से भी नहीं हिचकेंगे।
रविवार को उद्धव ने कहा कि शिवसेना ने सबसे पहले सरकार से कर्जमाफी का आग्रह किया था। क्योंकि राज्य में किसानों की लगातार आत्महत्याएं हो रही हैं। 'सामना' को दिए एक इंटरव्यू में उद्धव ने कहा कि उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं को बैंकों के बाहर ड्रम बजाकर विरोध करने और कर्जमाफी के पात्र किसानों की सूची सार्वजनिक करने को कहा है।
गौरतलब है कि सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने 24 जून को किसानों के राज्यव्यापी आंदोलन के बाद 34022 करोड़ रुपए की कर्जमाफी का ऐलान किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य के 36 लाख किसानों को सरकार कर्जमाफी के दायरे में शामिल करेगी। इन किसानों के लोन पूरी तरीके से माफ किए जाएंगे। महाराष्ट्र में 1.34 करोड़ किसान हैं। जिनमें से 90 लाख किसानों ने कृषि लोन लिया हुआ है। इनमें से 89 लाख किसानों को कर्जमाफी की योजना में शामिल किया गया है।
उद्धव ने कहा कि वे उन किसानों के नाम जानना चाहते हैं जिन्हें या तो पूरी तरीके से कर्जमाफी दी जाएगी या फिर जिन्हें योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना कार्यकर्ताओं को कर्जमाफी के पात्र किसानों को तलाशने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कर्जमाफी की घोषणा को एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं और अभी तक केवल ढाई हजार किसानों ने आवेदन किया है। यहां तक की किसी भी बैंक को कर्जमाफी के लिए सरकार की तरफ से निर्देश नहीं दिए गए हैं।
Created On :   23 July 2017 7:41 PM IST