शिवसेना अकेले ही लड़ेगी 2019 का आम-चुनाव, BJP को कहेंगे बाय-बाय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक ओर जहां गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की गहमा गहमी चल रही है, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी को झटका देने का मन बना लिया है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कहा है कि शिवसेना अगला 2019 का चुनाव अकेले ही लड़ेगी। आदित्य ठाकरे जल्द बीजेपी से अलग होने का ऐलान किया है।
आदित्य के अनुसार एक साल के भीतर बीजेपी सरकार को शिवसेना बाय बाय कह सकती है। यह पहली बार नहीं है जब आदित्य ने बीजेपी से अलग होने की बात कही हो। इससे पहले भी आदित्य कई बार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी कर चुके हैं। आदित्य के साथ उनके पिता उद्धव ठाकरे ने भी कुछ महीने पहले महाराष्ट्र में किसानों की कर्जमाफी के लिए बीजेपी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को घेरा था. किसानों की पूर्ण कर्जमाफी के लिए शिवसैनिक सड़क पर भी उतरे थे और उद्धव ठाकरे इस मुद्दे पर फड़णवीस सरकार के खिलाफ लगातार मुखर रहे हैं।
आदित्य ने सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी की लीडरशीप और केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए कई ट्विट किए हैं। एक पोस्ट में आदित्य ने कहा था कि "देश में अगर एक मजबूत लीडरशीप, बहुमत वाली सरकार, और मजबूत इंटेलिजेंस सर्विस होने के बाद भी कोई पार्टी कहती है कि पड़ोसी देश उसके राज्यों के चुनाव में लोगों के मन को प्रभावित कर सकता है तो सरकार क्या कर रही है? प्रचार कर रही है।"
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले शिवसेना पार्टी के नेता, विधायक, सांसद और मंत्रियों ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ बंद कमरे में बैठक की थी। जिसमें सभी ने शिकायतों की झड़ी लगाते हुए कहा था कि उनके विकास कार्यों को सरकार ने रोक दिया है, फाइलों को आगे नहीं बढ़ाया गया और कई निर्णयों को लागू नहीं किया गया। इन्हीं कुछ कारणों के चलते महाराष्ट्र सरकार में पिछले तीन वर्षों से शामिल शिवसेना भाजपा और सीएम देवेंद्र फड़णवीस से समर्थन वापस लेने की बात कहती रही है।
Created On :   14 Dec 2017 9:47 PM IST