UGC का सुझाव, BHU- AMU से हटाए जाएं हिंदू-मुस्लिम शब्द, केंद्र ने कहा- नहीं हटेगा

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के एक पैनल ने सुझाव दिया है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नामों से हिंदू और मुस्लिम जैसे शब्दों को हटाया जाना चाहिए। पैनल का कहना है कि ये शब्द यूनिवर्सिटी की धर्मनिरपेक्ष छवि को नहीं दिखाते हैं। इस पैनल का गठन 10 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए किया गया था। हालाांकि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस सुझाव को खारिज कर दिया है। केंद्रीय अल्प संख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी इस सिफारिश पर अमल से साफ इंकार कर दिया है।
प्रकाश जावड़ेकर की "ना"
केंद्रीय मानव संसाधव विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस मामले पर कहा है कि केंद्र सरकार दोनों संस्थाओं के नाम के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करने जा रही है। उन्होंने कहा कि एएमयू और बीएचयू का नाम नहीं बदला जा रहा है। साथ ही उन्होंने इस तरह के किसी प्रस्ताव मिलने से भी इनकार किया है।
संस्थापकों के नाम पर रखे जा सकते हैं नाम
पैनल ने ये सिफारिशें एएमयू की लेखा परीक्षा रिपोर्ट में की हैं। पैनल के एक सदस्य ने बताया कि केंद्र सरकार से फाइनेंसड यूनिवर्सिटी में धर्मनिरपेक्ष संस्थान होते हैं लेकिन इन यूनिवर्सिटियों के नाम के साथ जुड़े धर्म से संबंधित शब्द संस्थान की धर्मनिरपेक्ष छवि को नहीं दर्शाते हैं। पैनल के सदस्य ने कहा कि इन यूनिवर्सिटियों को अलीगढ़ विश्वविद्यालय और काशी विश्वविद्यालय कहा जा सकता है अथवा इन विश्वविद्यालयों के नाम इनके संस्थापकों के नाम पर रखे जा सकते हैं।
BHU में लड़कियों पर हुआ था लाठीचार्ज
बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में छेड़खानी के विरोध में धरना प्रदर्शन के कर रही छात्राओं के ऊपर उत्तर प्रदेश पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी थी। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। इस लाठीचार्ज में करीब आधा दर्जन छात्राएं घायल हुई थी। मिली जानकारी के मुताबिक यह दमनात्मक कार्रवाई बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड के इशारे पर उस समय की गई जब छात्राओं ने विरोध स्वरूप कुलपति के आवास का घेराव किया था।
Created On :   9 Oct 2017 3:01 PM IST