अब नहीं देना होगा आधार नंबर, UIDAI ने की वर्चुअल आईडी की शुरुआत

Uidai Unveils Virtual Id Now No Need To Share 12 Digit Unique Number
अब नहीं देना होगा आधार नंबर, UIDAI ने की वर्चुअल आईडी की शुरुआत
अब नहीं देना होगा आधार नंबर, UIDAI ने की वर्चुअल आईडी की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने मंगलवार को वर्चुअल आईडी के बीटा वर्जन की शुरुआत की। आधार यूजर्स अब अपना वर्चुअल आईडी (VID) बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल अड्रेस को अपडेट करने के लिए भी कर सकते हैं। बता दें कि UIDAI ने प्राइवेसी चिंताओं के बीच इस साल वर्चुअल आईडी की घोषणा की थी। इस सुविधा से सर्विस प्रोवाइडर्स आधार नंबर के बदले इसे स्वीकार करना शुरू करेंगे।

गौरतलब है कि UIDAI ने इस साल जनवरी में वर्चुअल आईडी लाने की घोषणा की थी। आधार ऑथेंटिकेशन पहले से ज्यादा सुरक्षित रखने के लिए अब आप आधार नंबर के ऑथेंटिकेशन के वक्त केवल  VID दे सकते हैं, आपको आधार नंबर देने की जरुरत नहीं होगी। वर्चुअल आईडी 16 अंकों की होगी, ये ऑथेंटिकेशन के लिए आधार नंबर की जगह इस्तेमाल होगी। जब-जैसी जरूरत हो कंप्यूटर द्वारा तत्काल जेनरेट हो जाएगी। UIDAI ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया, ट्वीट में UIDAI ने लिखा, "जल्द ही सर्विस प्रोवाइडर्स आधार नंबर की जगह VID स्वीकार करेंगे। आप ऑनलाइन अड्रेस अपडेट के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।" यूजर्स   (https://uidai.gov.in) वेबसाइट पर जाकर अपना VID जेनरेट कर सकते हैं।

Created On :   3 April 2018 10:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story