स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे UN महासचिव, दिल्ली में खुलेगा नया UN हाउस
- अगले महीने भारत के दौरे पर आएंगे गुटेरेस
- राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात
- स्वच्छ भारत अभियान की यह चौथी सालगिरह होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो एंटोनियो गुटेरेस अगले महीने भारत के दौरे पर आएंगे। इतना ही नहीं वो स्वच्छता दिवस कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। गुटेरेस 1 अक्टूबर को भारत आएंगे और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। स्वच्छ भारत अभियान की यह चौथी सालगिरह होगी। गुटेरेस दिल्ली में नए यूएन हाउस का शुभारंभ भी करेंगे। इसके बाद वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा गुटेरेस दूसरी ग्लोबल रि-इन्वेस्टमेंट समिट में भी शामिल होंगे।
UN Secretary-General António Guterres to travel to India on Oct 1. He will formally open the new UN House in Delhi participate in the closing session of the Mahatma Gandhi International Sanitation Convention on Oct 2. He will meet President Kovind PM Modi on Oct 3.(file pic) pic.twitter.com/bgPA8sfuKh
— ANI (@ANI) September 22, 2018
4 कार्यक्रमों में साथ रहेंगे पीएम मोदी
इसके अलावा यूएन के महासचिव रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। गुटेरेस और मोदी भारत द्वारा शुरू किए गए इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए) में साथ शामिल होंगे। पेरिस जलवायु सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के साथ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की शुरुआत की थी। आईएसए को सौर ऊर्जा से संपूर्ण देशों के संगठन के रूप में निर्मित किया गया था, ताकि सभी को सौर ऊर्जा मुहैया हो सके। अब तक 38 देश इस पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। मोदी कुल 4 कार्यक्रमों में गुटेरेस के साथ रहेंगे।
Created On :   22 Sept 2018 11:39 AM IST