बिना लाइसेंस के बिक रही है खाद, विभाग जानकर भी अनजान

Unaware of knowing the fertilizer and department being sold without license
बिना लाइसेंस के बिक रही है खाद, विभाग जानकर भी अनजान
बिना लाइसेंस के बिक रही है खाद, विभाग जानकर भी अनजान

डिजिटल डेस्क, मंडला। जिले में बिना लाईसेंस के खाद की बिक्री खुलेआम की जा रहा है। यहां बबैहा में गोदाम से यूरिया और डीएपी खाद महंगे और मनमाने दाम पर बेचा जा रहा है। लेकिन विभाग के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 

खाद की बिक्री बिना लाईसेंस और पंजीयन के नहीं की जा सकती। लेकिन बबैहा में नियम को दरकिनार कर खाद का बिक्री किया जा रहा है। यहां किसानों को यूरिया की बोरी 450 रूपए किलो दी जा रही है। डीएपी की बोरी मूल्य से डेढ़ सौ रूपए ज्यादा में दी जा रही है। यहां बबैहा में गोदाम में खाद का भंडारण कर बिक्री किया जा रहा है। 

 

Created On :   27 July 2017 9:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story