सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत

Under-19 Asia Cup: India will take on Bangladesh in the semi-finals
सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत
अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत
हाईलाइट
  • अब 30 दिसंबर को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा

डिजिटल डेस्क, शारजाह। कोरोना के कारण अंतिम ग्रुप बी मैच के रद्द होने के बाद अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। क्योंकि, मंगलवार को यहां दो अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हो रहे मैच को रद्द कर दिया गया था।

अरिफुल इस्लाम (19) और मोहम्मद फहीम (27) बांग्लादेश के साथ 32.4 ओवर में 130 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद थे, जब मैच रद्द होने के बाद खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए।

एशियाई क्रिकेट परिषद ने एक बयान में कहा, एसीसी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि कोरोना मामले आने के कारण अंडर-19 एशिया कप का अंतिम ग्रुप बी मैच आज रद्द कर दिया गया है। बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ने पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था और यह मैच ग्रुप विजेता और उपविजेता तय करने वाला था।

अब 30 दिसंबर को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा। वहीं, पाकिस्तान श्रीलंका से भिड़ेगा। 31 दिसंबर को फाइनल दुबई में खेला जाएगा।

आईएएनएस

Created On :   28 Dec 2021 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story