नौकरी जाने के मामले में दिल्ली अव्वल

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:02 AM IST
नौकरी जाने के मामले में दिल्ली अव्वल
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में नौकरी पाने के लिए देश भर से लोग आते हैं. लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में नौकरी करना अब खतरे से खाली नहीं है. दिल्ली में नौकरी की सुरक्षा की अब कोई गारंटी नहीं है.
टीमलीज की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में नौकरी जाने का खतरा सबसे ज्यादा है. यह सर्वेक्षण 9 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्न्ई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे में किया है. दिल्ली के बाद नौकरी गवानें का खतरा बेंगलुरु और हैदराबाद में है. नौकरी जाने का सबसे कम खतरा पुणे में है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडस्ट्री के आधार पर नौकरी गंवाने का खतरा इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग और इससे जुड़े सेक्टर्स में सबसे ज्यादा है. इसके बाद कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट और फिर बीपीओ एवं आईटी क्षेत्र का नंबर आता है. हेल्थकेयर और टेलिकॉम क्षेत्रों नौकरी गंवाने का खतरा सबसे कम है. इसके अलावा बैंकिंग, वित्तीय सेवा और बीमा, ऊर्जा क्षेत्रों में भी नौकरी से निकाले जाने का जोखिम अपेक्षाकृत कम है.
Created On :   15 Jun 2017 6:34 PM IST
Next Story