मप्र में यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस लोकार्पित

Unified driving license released in MP
मप्र में यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस लोकार्पित
मप्र में यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस लोकार्पित
हाईलाइट
  • मप्र में यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस लोकार्पित

भोपाल, फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन कार्ड का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंगलवार को मंत्रालय में किया।

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को मध्यप्रदेश को देश में यूनिफाइड पंजीयन कार्ड बनाने में पहला और ड्राइविंग लाइसेंस में दूसरा राज्य बनाने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर यूनिफाइड कार्ड के प्रथम छह उपभोक्ताओं को टोकन के रूप में कार्ड वितरित किए।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, यूनिफाइड ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन कार्ड में नई जानकारियां संकलित की गई हैं। पूरे देश में यह कार्ड एक समान और एक रंग का है। पहाड़ी और खतरनाक क्षेत्रों में ड्राइविंग करने की क्षमता का भी इसमें उल्लेख होगा।

बताया गया है कि विशिष्ट सीरियल नंबर होने के साथ ही इसमें आकस्मिक इमरजेंसी नंबर होगा। साथ ही बैज नंबर भी अंकित होगा। नए कार्ड के दोनों तरफ जानकारी अंकित होने के साथ ही अर्गन डोनर, क्यूआर कोर्ड और अमान्य वाहन पंजीयन नंबर की भी जानकारी होगी।

Created On :   25 Feb 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story