आधार की सुरक्षा पर केंद्रीय मंत्री बोले, नहीं हुई छेड़छाड़

Union Minister Kj Alphons Says Your Bio Metric Data Is With Uidai
आधार की सुरक्षा पर केंद्रीय मंत्री बोले, नहीं हुई छेड़छाड़
आधार की सुरक्षा पर केंद्रीय मंत्री बोले, नहीं हुई छेड़छाड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने कहा है कि उसके डेटाबेस में कोई सेंध नहीं लगी है और आधार कार्ड धारकों से जुड़ी जानकारियां सुरक्षित हैं। यूआईडीएआई ने आधार कार्ड धारकों से जुड़ी जानकारियां चोरी होने की ताजा खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। इस मामले में केंद्रीय मंत्री केजे अलफोंस ने कहा है कि इस तरह की खबरें फर्जी हैं।

केंद्रीय मंत्री केजे अलफोंस ने कहा, "आधार में नाम और पते के अलावा और क्या दिया जाता है। आपका बायो-मीट्रिक डेटा यूआईडीएआई के पास है और मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि इस डेटा के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं हुई है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है। हमने आधार की जानकारी तक पहुंचने के लिए सरकारी एजेंसियों को ही अधिकृत किया है।" उन्होंने कहा, "आप सोचते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपका डेटा प्राइवेट कंपनी को दे दिया है। ऐसे किसी भी अफवाह पर मत यकीन कीजिए।"

गौरतलब है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड धारकों से जुड़ी जानकारियां चोरी होने की ताजा खबरों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि उसके डेटाबेस में कोई सेंध नहीं लगी है। हाल ही में एक न्यूज पोर्टल ने सुरक्षा शोधकर्ता के हवाले से दावा किया है कि एक सरकारी कंपनी की प्रणाली कथित तौर पर आधार कार्ड धारकों से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक कर रही है।

प्राधिकरण ने बयान जारी कर कहा है कि "इस कहानी में कोई सच्चाई नहीं है और प्राधिकरण के डेटाबेस में किसी तरह की सेंध नहीं लगी है। आधार सुरक्षित बना हुआ है।" अथॉरिटी ने कहा, "यूआईडीएआई आज मीडिया में चल रही उन खबरों को खारिज करता है जो पोर्टल की रिपोर्ट पर आधारित हैं और जिनमें खुद को सुरक्षा शोधकर्ता बता रहे किसी आदमी के हवाले से कहा जा रहा है कि एक सरकारी कंपनी के तंत्र में खामी है और इसके जरिए काफी आधार कार्ड धारकों की जानकारियों में सेंध लगाई जा सकती है।"

Created On :   25 March 2018 10:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story