- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Union minister Nitin Gadkari said that there is no possibility of becoming the Prime Minister
दैनिक भास्कर हिंदी: PM बनने में मेरी कोई रुचि नहीं, जिस पद पर हूं, बहुत खुश हूं- गडकरी

हाईलाइट
- प्रधानमंत्री बनने में मेरी रूचि नहीं- नितिन गडकरी
- आज जिस पर हूं बहुत खुश हूं- नितिन गडकरी
- मुझे गंगा और सड़क परिवहन के लिए काम करना है- नितिन गडकरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री बनाने की मांग पर अपना रुख साफ कर दिया है। गडकरी ने कहा, 'मेरे प्रधानमंत्री बनने की कोई संभावना नहीं है। मैं इस वक्त जहां पर हूं, खुश हूं' मेरा ध्यान सिर्फ अपने काम पर है। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरा करना है। अभी मुझे गंगा को लेकर कई काम पूरे करने हैं। कई एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण करना है, जिससे 13-14 देशों तक भारत की सड़क मार्ग से पहुंच हो जाए। मुझे चार धामों के लिए सड़क निर्माण करना है।
"No there is no chance. I am happy where I am right now", said Union Minister Nitin Gadkari while responding to a question on probability of him becoming Prime Ministerial candidate face in the 2019 elections, replacing PM Narendra Modi
— ANI Digital (@ani_digital) December 20, 2018
Read @ANI story | https://t.co/pxaP1yc8Td pic.twitter.com/sfvS4qaG7J
बता दें कि बीते दिनों केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर महाराष्ट्र के किसान नेता किशोर तिवारी ने अपने संगठन के साथ मिलकर राष्ट्रीय स्वंय संघ को एक पत्र लिखकर गडकरी को प्रधानमंत्री बनाने की मांग की थी। 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए नितिन गडकरी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित करें। गडकरी ने समाचार एजेंसी ANI को दिए साक्षात्कार में कहा 'मैं जिस पद पर हूं, खुश हूं। मेरा ध्यान सिर्फ अपने काम पूरा है। संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है। उसे ईमान निभाना है।
Union Min Nitin Gadkari: There's a spokesperson who has responsibility to speak for party officially, but there are a few ppl in party(BJP) who when they speak to media,stir controversy. One shouldn't speak such things that lead to controversy; it adversely affects party's image. pic.twitter.com/YfKNkcuFVv
— ANI (@ANI) December 21, 2018
वहीं विपक्ष के महागठबंधन पर निशाना साधते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि राजनीति समझौते और सीमाओं का खेल है।जब कोई राजनीतिक दल यह समझ जाता है कि वो किसी राजनीतिक दल को परास्त नहीं कर सकता तो वह गठबंधन तैयार कर लेता है। गठबंधन खुशी से नहीं बल्कि विवशता के कारण बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह तो मोदी जी और बीजेपी का डर है कि जो पार्टी पहले आपस में बात नहीं करती थीं वे अब साथ आ रही हैं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: युवा अपनी कल्पनाओं को पंख दें, सरकार देगी साथ : नितिन गडकरी
दैनिक भास्कर हिंदी: गांधी जयंती : श्री श्री रवि शंकर और नितिन गडकरी करेंगे विश्व शांति सम्मेलन का शुभारम्भ
दैनिक भास्कर हिंदी: आरक्षण रोजगार की गारंटी नहीं, नौकरियां कहां हैं ? : नितिन गडकरी
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र की कोशिश करेंगे: नितिन गडकरी
दैनिक भास्कर हिंदी: स्कूल में बच्चों को दूध देने से बच्चे और किसान दोनों रहेंगे सेहतमंद : नितिन गडकरी