विपक्ष बोला- राज्यसभा में पक्षपात कर रहे वेंकैया नायडू, हमें बोलने नहीं देते

United Opposition Boycotts Rajya Sabha Today Alleging It Is Being Muzzled
विपक्ष बोला- राज्यसभा में पक्षपात कर रहे वेंकैया नायडू, हमें बोलने नहीं देते
विपक्ष बोला- राज्यसभा में पक्षपात कर रहे वेंकैया नायडू, हमें बोलने नहीं देते

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विपक्षी दलों ने राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू पर जनता की हितों से जुड़े मुद्दे नहीं उठाने देने का आरोप लगाया है। इसे लेकर मंगलवार को दिनभर राज्यसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया गया।

इसका नेतृत्व समाजवादी पार्टी, एनसीपी, सीपीएम, सीपीआई और डीएमके ने किया। सभी दलों ने नायडू के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे उचित कदम उठाएंगे।

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, "हम इसे अलोकतांत्रिक मानते हैं। हम लिखित में इसे राज्यसभा चेयरमैन को देंगे। देश के विभिन्न हिस्सों से आने वारे संसद सदस्यों को बोलने नहीं दिया जा रहा है।"

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, "चेयर में लोकहित के मुद्दे पर बोलने नहीं दे रहे हैं। यह सही नहीं है। इसलिए एकजुट विपक्ष ने आज दिनभार के लिए सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किया है।"

एसपी नेता नरेश अग्रवाल ने कहा, "जिस तरीके से राज्यसभा की कार्यवाही चलाई जा रही है, उसमें विपक्षी दलों की आवाज को दबाया जा रहा है। हम यहां लोगों की आवाज भी उठाने आए हैं। अगर हमें ऐसा नहीं करने दिया जाएगा तो संसद का क्या मतलब रह जाएगा।" 

Created On :   6 Feb 2018 4:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story