बेमौसम बारिश और तूफान से आम की खेती को होगा नुकसान  

बेमौसम बारिश और तूफान से आम की खेती को होगा नुकसान  


डिजिटल डेस्क। इस साल देश के ज्यादातर हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान ने कहर मचा रखा है। इस खतरनाक तूफान ने कई लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। मॉनसून से ठीक पहले हर साल हल्का तूफान आना बहुत आम बात है। हल्की पानी की बौछारें फसलों के लिए खासकर आम की फसलों के लिए बेहद फायदेमंद होती है, लेकिन इस साल तेज हवाओं ने खतरनाक आंधी और तूफान का रूप धारण कर लिया है, जिसने भारत के कई लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। 

 

Related image

 

उत्तर भारत में आम की फसलों पर बुरा असर 

जान और माल की हानि पहुचाने के बाद हाल ही में इस तूफान ने उत्तरी भारत में आम की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के प्रभावित किसानों में से एक किसान ने बताया कि उन्हें लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। इन किसानों ने सरकार से सहायता देने की मांग की है. 

 

Related image

 

फसलों के बर्बाद होने पर किसान हैं परेशान 

किसान का कहना है कि, "मुझे लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अगर सरकार हमें मुआवजे मुहैया कराती हैं तो अच्छा होगा, वरना हम बर्बाद हो जाएंगे।" केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दो दिनों में तूफान और बिजली की वजह से पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के पांच राज्यों में कम से कम 80 लोग मारे गए हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में ही 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

धूल और आंधी की वजह से विनाश की स्थिती दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और पंजाब में 400 लोगों की मौत हो गई है।

Created On :   15 May 2018 2:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story