बेमौसम बारिश और तूफान से आम की खेती को होगा नुकसान
डिजिटल डेस्क। इस साल देश के ज्यादातर हिस्सों में बेमौसम बारिश और तूफान ने कहर मचा रखा है। इस खतरनाक तूफान ने कई लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। मॉनसून से ठीक पहले हर साल हल्का तूफान आना बहुत आम बात है। हल्की पानी की बौछारें फसलों के लिए खासकर आम की फसलों के लिए बेहद फायदेमंद होती है, लेकिन इस साल तेज हवाओं ने खतरनाक आंधी और तूफान का रूप धारण कर लिया है, जिसने भारत के कई लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है।
उत्तर भारत में आम की फसलों पर बुरा असर
जान और माल की हानि पहुचाने के बाद हाल ही में इस तूफान ने उत्तरी भारत में आम की फसलों को भी बर्बाद कर दिया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के प्रभावित किसानों में से एक किसान ने बताया कि उन्हें लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। इन किसानों ने सरकार से सहायता देने की मांग की है.
फसलों के बर्बाद होने पर किसान हैं परेशान
किसान का कहना है कि, "मुझे लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। अगर सरकार हमें मुआवजे मुहैया कराती हैं तो अच्छा होगा, वरना हम बर्बाद हो जाएंगे।" केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, पिछले दो दिनों में तूफान और बिजली की वजह से पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के पांच राज्यों में कम से कम 80 लोग मारे गए हैं। अकेले उत्तर प्रदेश में ही 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
धूल और आंधी की वजह से विनाश की स्थिती दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और पंजाब में 400 लोगों की मौत हो गई है।
Created On :   15 May 2018 2:11 PM IST