उप्र : ट्रकों की आपसी भिड़ंत में 1 चालक की मौत, 2 गंभीर

UP: 1 driver killed in collision between trucks, 2 serious
उप्र : ट्रकों की आपसी भिड़ंत में 1 चालक की मौत, 2 गंभीर
उप्र : ट्रकों की आपसी भिड़ंत में 1 चालक की मौत, 2 गंभीर
हाईलाइट
  • उप्र : ट्रकों की आपसी भिड़ंत में 1 चालक की मौत
  • 2 गंभीर

बांदा, 21 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में शनिवार को बांदा-टांडा राजमार्ग में दो ट्रकों की आपसी भिड़ंत में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक व सहायक गंभीर रूप से घायल हो गए।

तिंदवारी थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नीरज कुमार सिंह ने बताया कि यह सड़क हादसा शनिवार करीब दोपहर हुआ। बांदा की ओर से फतेहपुर जा रहे ट्रक की सीधी भिड़ंत फतेहपुर से बांदा आ रहे ट्रक से हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालक ट्रक के केबिन में फंस गए। इनमें से एक ट्रक चालक की मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक व उसका सहायक (खलासी) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मृत व घायल लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और मृत चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित कर लिया गया है।

एसएचओ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Created On :   21 March 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story