उप्र : चित्रकूट के जंगल में आपसी लड़ाई में 1 बाघ की मौत

UP: 1 tiger killed in a mutual battle in Chitrakoot forest
उप्र : चित्रकूट के जंगल में आपसी लड़ाई में 1 बाघ की मौत
उप्र : चित्रकूट के जंगल में आपसी लड़ाई में 1 बाघ की मौत

चित्रकूट, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मझगवां वन क्षेत्र में गुरुवार की रात दो बाघों की आपसी लड़ाई में एक वयस्क नर बाघ की मौत हो गई। यह जानकारी वन क्षेत्राधिकारी ने शुक्रवार को दी।

चित्रकूट जिले में मारकुंडी वनक्षेत्र के क्षेत्राधिकारी रमेश यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह मझगवां वन क्षेत्र के करिया बीट के जंगल में एक वयस्क नर बाघ का शव पाया गया। उसके शरीर में मिले जख्मों से प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि दो बाघों की आपसी लड़ाई के दौरान इसकी मौत हुई है।

उन्होंने कहा, इस जंगल में बाघों की आपसी लड़ाई का यह पहला मामला है। भविष्य में वन्यजीवों के बीच आपसी लड़ाई टालने के लिए वनकर्मियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

यादव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद बाघ के शव को दफना दिया गया है।

Created On :   17 April 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story