उप्र : बस-ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 15 घायल
बांदा, 25 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के सैमरी नाला के पास मोड़ में सोमवार को एक रोडवेज बस और एक ट्रक की टक्कर में बस में सवार नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने बताया, राज्य परिवहन निगम (रोडवेज) की बस बांदा से करीब 50 सवारियां भर कर फतेहपुर जा रही थी। सैमरी नाला के पास मोड़ में फतेहपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे बस सवार नौ यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य यात्री घायल हैं।
साहा ने बताया कि अभी मृतकों और घायलों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जिलाधिकारी सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं, और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
-- आईएएनएस
Created On :   25 Nov 2019 5:00 PM IST