उप्र : पेट्रोल पंप पर पुलिस की गिरफ्त से भागा आरोपी
By - Bhaskar Hindi |14 Sept 2020 5:30 PM IST
उप्र : पेट्रोल पंप पर पुलिस की गिरफ्त से भागा आरोपी
हाईलाइट
- उप्र : पेट्रोल पंप पर पुलिस की गिरफ्त से भागा आरोपी
लखनऊ, 14 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में डीजल डलवाने के लिए रुकी पुलिस वाहन से एक कैदी फरार हो गया।
यह घटना रविवार की है, जो पेट्रोल पंप पर लगे को सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। फुटेज में पुलिसकर्मी सफेद शर्ट और ब्राउन पैंट पहने आरोपी का पीछा करते दिख रहे हैं।
आरोपी को पॉस्को एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसे ढूंढ़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
लखीमपुर खीरी के एएसपी अरुण कुमार ने पत्रकारों से कहा, तीन थानों की पुलिस आरोपी को खोजने में लगी हुई है और हमें यकीन है कि उसकी गिरफ्तारी जल्द होगी, जहां तक पुलिस की लापरवाही का सवाल है जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   14 Sept 2020 11:00 PM IST
Tags
Next Story