उप्र : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

UP: Accused of misdemeanor by pretending to marry
उप्र : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप
उप्र : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप

चित्रकूट, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी के एक युवक के खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर पिछले चार साल से कथित रूप से दुष्कर्म करने का आरोप बुधवार को लगाया है।

कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिल सिंह ने बताया, पुलिस चौकी शिवरामपुर क्षेत्र के एक गांव की 23 साल की युवती ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले चार साल से दुष्कर्म कर रहा है। उसने शादी करने का एक इकरारनामा भी लिखा है, लेकिन अब वह मुकर गया है और फरवरी में दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है।

पीड़िता के हवाले से उन्होंने बताया कि युवक युवती के नाम पांच लाख रुपये का बैंक ऋण भी निकलवा चुका है।

सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक को पूछताछ के लिए बुधवार को कोतवाली बुलाया गया है।

Created On :   25 Dec 2019 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story