उप्र : डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, 2 घायल
बांदा, 24 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी कस्बे में थाना कार्यालय से कुछ दूरी पर रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को कुचल दिया, जिससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सदर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) ने बताया कि थाना क्षेत्र के पिपरोदर गांव के निवासी तीन युवक एहसान (28), बकार (27) और शोएब (30) एक ही मोटरसाइकिल (बाइक) पर सवार होकर रविवार दोपहर रिश्तेदारी में सिमौनी गांव जा रहे थे। पैलानी कस्बे में थाना कार्यालय से कुछ दूरी पर पुलिया के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दिया, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि एंबुलेंस के जरिये तीनों घायलों को इलाज के लिए बांदा के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां से कानपुर ले जाते समय एहसान की रास्ते में मौत हो गई। बकार और शोएब का इलाज अभी चल रहा है।
सीओ ने बताया कि इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना करने वाले डंपर और बाइक को कब्जे में लेकर डंपर चालक की तलाश की जा रही है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।
Created On :   24 Nov 2019 11:01 PM IST