UP Budget : जुमला निकली फ्री लेपटॉप की बात, माध्यमिक और उच्च शिक्षा बजट में भी भारी कटौती

UP budget: no laptops, Drastic cut in funds for education
UP Budget : जुमला निकली फ्री लेपटॉप की बात, माध्यमिक और उच्च शिक्षा बजट में भी भारी कटौती
UP Budget : जुमला निकली फ्री लेपटॉप की बात, माध्यमिक और उच्च शिक्षा बजट में भी भारी कटौती

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। हर भारतीय के अकाउंट में 15 लाख जमा करने के वादे को जुमला बताने वाली बीजेपी ने यूपी में भी अपने चुनावी वादों से मुंह मोड़ लिया है। अपने 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' में मेरिट में आए छात्रों को फ्री लेपटॉप देने का वादा करने वाली बीजेपी ने यूपी बजट में इसके लिए कोई प्रावधान नहीं रखा है। इसके साथ ही माध्यमिक और उच्च शिक्षा के बजट में भी भारी कटौती की गई है।

यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को अपना पहला बजट पेश किया। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल द्वारा पेश किए गए बजट में फ्री लेपटॉप देने की कहीं कोई बात नहीं हुई। जबकि बीजेपी का यह चुनावी वादा था कि वह मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री लेपटॉप देगी।

इसके साथ ही माध्यमिक और उच्च शिक्षा के लिए बजट में भी भारी कटौती की गई है। माध्यमिक शिक्षा में 9,414 करोड़ जबकि उच्च शिक्षा में 2,469 करोड़ की कटौती की गई है। अखिलेश सरकार के समय 2016-17 का माध्यमिक शिक्षा बजट 9,990 करोड़ था। योगी सरकार ने इसे घटाकर 576 करोड़ कर दिया। वहीं उच्च शिक्षा का बजट सपा सरकार के समय 2742 करोड़ था जिसे घटाकर 272.77 करोड़ कर दिया गया है। हालांकि प्राथमिक शिक्षा में 5,867 करोड़ की बढ़ोतरी कर इसे पूराने बजट 15,632 करोड़ के मुकाबले 21,499 करोड़ कर दिया गया है।

Created On :   11 July 2017 5:13 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story