यूपी बजट सत्र: सदन में विपक्ष ने कागज की नाव बनाकर फेंकी, योगी बोले- जनता आपसे निपटेगी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। गुरुवार से यूपी विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हुई। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक के अभिभाषण के दौरान विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। किसी ने कागज की नाव तो किसी ने कागज की बॉल बनाकर फेंका। विपक्ष के इस रवैये को देख मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज हो गए और उन्होंने इस पर ऐतराज जताया। योगी ने समाजवादी पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष अपना आचरण सुधार ले नहीं तो जनता लाल टोपी (सपा का प्रतीक रंग) वालों से निपटना शुरू कर देगी।
हंगामे से नाराज मुख्यमंत्री ने कहा- "सदन में विपक्षी सदस्यों का आचरण असंसदीय, अमर्यादित और अशोभनीय रहा। विपक्षी सदस्यों ने जनता, गरीबों और दलितों की आवाज दबाने की कोशिश की है। एसपी-बीएसपी और कांग्रेसी सदस्यों का अराजकतापूर्ण पुराना रवैया रहा है। वे नहीं चाहते कि सदन को अराजकता से दूर रखा जाए।" सीएम ने कहा, "हम विपक्षी सदस्यों से आग्रह करते हैं कि वह अपना आचरण सुधार लें, अन्यथा जनता ही लाल टोपी वालों से निपटना शुरू कर देगी।"
सीएम का ऐतराज जताना नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी को नागवार गुजरा और उन्होंने इसकी निंदा की। चौधरी ने कहा, "मुख्यमंत्री पहले बोलना सीखें। पहले वह अपना रवैया सही करें, तब हमें बताएं कि क्या करना है, क्या नहीं। लाल टोपी ने देश को आजाद कराने का काम किया है। भगवा झंडे वालों ने तो सिर्फ अंग्रेजों के लिए काम किया था।"
बता दें कि ये हंगामा एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में हुआ। गुरुवार को राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही सरकार विरोधी बैनर और पोस्टर लिए समाजवादी पार्टी के विधायक वेल में पहुंचे और राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए। साथ में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के सदस्य भी हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर सीटों पर खड़े हो गए।
Created On :   8 Feb 2018 5:03 PM IST