निकाय चुनाव: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी बुरी तरह हारीं, जमानत जब्त

Up Civic Body Election Film Actor Nawazuddin Siddiqui Sister In Law Loss The Election
निकाय चुनाव: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी बुरी तरह हारीं, जमानत जब्त
निकाय चुनाव: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी बुरी तरह हारीं, जमानत जब्त

डिजिटल डेस्क, मेरठ। उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव में फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी की जमानत जब्त हो गई है। वो मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बुरी तरह हार गईं हैं। उन्हें सिर्फ 791 वोट मिले जबकि जीतने वाली बीजेपी प्रत्याशी को 8959 वोट मिले। 

नवाजुददीन सिद्दीकी मुजफ्फरनगर जिले के बढ़ाना कस्बे से रहने वाले हैं। उनका जादू यूपी के निकाय चुनाव में नहीं चल सका। वैसे नवाजुद्दीन जब भी अपने घर आते हैं, उनके चाहने वालों की भीड़ लग जाती है। हर कोई उनसे मिलने को बेचैन रहता है।

अबकी बार निकाय चुनाव में नवाजुद्दीन की भाभी शबा सिद्दीकी ने चुनाव लड़ने का एलान किया था। समाजवादी पार्टी ने शबा सिद्दीकी को बुढ़ाना नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया था। शबा के साथ-साथ उनके परिवार वालों ने भी चुनाव प्रचार में काफी मेहनत की थी, इसके अलावा समथर्कों ने भी चुनाव में जीत के लिए हर संभव कोशिश की थी लेकिन उन्हें हार नसीब हुई वो भी बुरी तरह से। 

बता दें कि खुद नवाजुद्दीन सिद्दीकी दो बार भाभी के लिए प्रचार करने बुढ़ाना आए थे। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के कस्बे में आने के बाद काफी भीड़ जुटी। रोड शो हुआ जिसमें काफी लोग शामिल हुए। उन्होंने गली-गली घूमकर लोगों से अपनी भाभी को साइकल के सिंबल पर वोट देने की अपील की थी। राजनीति का मिजाज होता है कि लोग वादे तो करते हैं लेकिन तोड़ देते हैं उनकी भाभी के साथ भी यही हुआ। उन्हें सिर्फ 791 वोट मिले और चौथे नंबर रहीं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भाभी की करारी हार क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

CM योगी ने जिस बूथ पर डाला वोट वहीं हार गई बीजेपी
गोरखपुर से बीजेपी की प्रत्याशी चुनाव हर गई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वार्ड नंबर 68 में जिस सीट पर वोट डाला था उस सीट पर ही बीजेपी हार गई। गोरखपुर के वॉर्ड नंबर 68 से बीजेपी उम्‍मीदवार माया त्रिपाठी चुनाव हार गईं। यहां से निर्दलीय उम्‍मीदवार नादिरा ने जीत दर्ज की। इस वॉर्ड में ही गोरखनाथ मंदिर स्थित है। नादिरा ने बीजेपी प्रत्याशी माया त्रिपाठी को 483 वोटों से हराया। गोरखपुर में बीजेपी ने कुल 27 वार्डों पर बाजी मारी है, सपा 18, बसपा 2, कांग्रेस 2 और निर्दलीय ने 18 वार्डों पर बाजी मारी है।

Created On :   1 Dec 2017 11:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story