नोएडा जाने वाले CM की चली जाती है कुर्सी, अब 25 को जाएंगे योगी

Up Cm Yogi Adityanath To Visit Noida on 25 december superstition about noida
नोएडा जाने वाले CM की चली जाती है कुर्सी, अब 25 को जाएंगे योगी
नोएडा जाने वाले CM की चली जाती है कुर्सी, अब 25 को जाएंगे योगी

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी की राजनीति में नोएडा के साथ यह अंधविश्वास जुड़ा है कि यहां जो भी मुख्यमंत्री जाता है, बाद में उसकी कुर्सी चली जाती है। इसलिए यूपी का कोई भी मुख्यमंत्री नोएडा का रुख कभी नहीं करता है। राजनीति के बड़े दिग्गज नोएडा से सटे गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर और मथुरा तक तो जाते हैं लेकिन नोएडा में कदम रखने से परहेज करते हैं। बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बतौर मुख्यमंत्री वहां गई थीं तो उनकी कुर्सी चली गई थी। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठ के महंत योगी आदित्यनाथ 25 दिसंबर को नोएडा जाकर 29 वर्ष से बने अंधविश्वास को तोड़ने की पहल करेंगे।

दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन के उद्घाटन में जाएंगे योगी
बता दें कि 25 दिसंबर को नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से दक्षिण दिल्ली के कालिका जी मंदिर तक दिल्ली मेट्रों की मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ भी होंगे। 25 दिसंबर को ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है। इसी मौके पर ड्राइवरलेस मेट्रो का उद्घाटन किया जाएगा।

क्या है अंधविश्वास
नोएडा को लेकर अंधविश्वास कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री और गोरखपुर के निवासी वीर बहादुर सिंह से जुड़ा हुआ है। बात 23 जून 1988 की है जब वीर बहादुर सिंह नोएडा गए। इसके अगले दिन विपरीत परिस्थितियों में उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। यहीं से शुरू हुआ अंधविश्वास का दौर। वीर बहादुर सिंह के बाद नारायण दत्त तिवारी, मुलायम सिंह यादव, कल्याण सिंह, रामप्रकाश गुप्ता, राजनाथ सिंह, मायावती से लेकर अखिलेश यादव तक मुख्यमंत्री बने लेकिन नोएडा से सब डरते रहे।

मायावती हिम्मत करके गईं तो उनकी भी कुर्सी चली गई
मायावती जब चौथी बार पूर्ण बहुमत की सरकार के साथ मुख्यमंत्री बनीं तो उन्होंने 14 अगस्त 2011 को नोएडा का रुख किया। वह नोएडा में करीब 700 करोड़ की लागत से बने दलित प्रेरणा पार्क का उद्घाटन करने गईं। इसके अगले वर्ष सपा सरकार सत्ता में आ गई। तबसे यह अंधविश्वास और खौफनाक हो गया।

योगी पर भी सवाल 
मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने सभी 75 जिलों का दौरा शुरू किया था, लेकिन योगी नोएडा नहीं गए। ऐसे में उनके "आत्मबल" पर भी प्रश्न उठा कि वह भी नोएडा के अंधविश्वास को तोड़ने का साहस नहीं दिखाएंगे? हालांकि, अब योगी ने 25 दिसंबर को नोएडा के कार्यक्रम में शामिल होने की हामी भर इसका जवाब दे दिया है। 

Created On :   20 Dec 2017 8:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story