उप्र : जर्जर कोठरी से प्रेमी-प्रेमिका के गोली लगे शव बरामद
फतेहपुर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के अयाह गांव में मंगलवार सुबह एक जर्जर कच्ची कोठरी से एक युवक और उसकी प्रेमिका के शव पुलिस ने बरामद किए हैं। शव पर गोली लगने के घाव हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया, गाजीपुर थाना क्षेत्र के अयाह गांव में मंगलवार सुबह युवक लवकुश सक्सेना (23) और युवती अंकिता गुप्ता (19) के शव एक जर्जर कच्ची कोठरी से बरामद हुए हैं। दोनों की कनपटी में गोली लगने के निशान हैं और घटनास्थल से तमंचा भी मिला है।
उन्होंने बताया, कोठरी युवक के परिजनों की है, जिसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था। दोनों अपने-अपने घरों से सोमवार रात से गायब थे। उनके परिजन ढूंढ़ ही रहे थे कि उन्हें वहां शव पड़े होने की सूचना मिली।
ग्रामीणों के हवाले से एएसपी ने बताया, दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक होली के त्योहार में दिल्ली से वापस लौटा था।
कुमार ने बताया, अभी यह तय नहीं कि दोनों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अध्ययन और तमंचे में पाए जाने वाले अंगुलियों के निशान से मौत के असली कारणों का पता चलेगा।
Created On :   7 April 2020 8:00 PM IST