उप्र : बुजुर्ग महिला ने चोरी करते हिस्ट्रीशीटर को दबोचा
महोबा, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के महोबा शहर में एक बुजुर्ग महिला द्वारा घर में चोरी कर रहे हिस्ट्रीशीटर को असलहे के साथ दबोचने का मामला सामने आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को बताया, लवकुश नगर चौराहे पर अपने परिवार सहित रह रही एक बुजुर्ग महिला मानकुंवर (55) के घर में रविवार तड़के हिस्ट्रीशीटर टिंकू बब्बा अपने एक साथी के साथ चोरी के इरादे से घुस गया था। दोनों बदमाश एक कमरे में रखा सामान समेट ही रहे थे कि महिला की नींद खुली गई और वह कमरे में जाकर बदमाशों से भिड़ गई।
उन्होंने बताया, एक बदमाश किसी तरह छूटकर भाग निकला, लेकिन हिस्ट्रीशीटर महिला के कब्जे से नहीं छूट सका और तब तक शोर सुनकर अन्य परिजन व पड़ोसियों की भी नींद खुल गई, जिससे उसे रस्सी से बांध लिया गया।
एएसपी ने बताया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर टिंकू बब्बा को तमंचे और चोरी के 25 हजार रुपये व करीब एक लाख रुपये के जेवरातों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
-- आईएएनएस
Created On :   16 Dec 2019 7:30 PM IST